नारायणपुर बाजार में खुला भाजपा का कार्यालय

नारायणपुर बाजार में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:20 PM

नारायणपुर. नारायणपुर बाजार में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने किया. कहा कि दुमका लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन की जीत सुनिश्चित है. जामताड़ा जिला के सभी जनमानस अपना पूर्ण समर्थन भारतीय जनता पार्टी को देने जा रही है. भाजपा कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन को रिकॉर्ड बहुमत से चुनाव जीत सुनिश्चित कराने के लिए समर्पण की भावना से कार्य कर रहें. झारखंड के सभी लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा. नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह, संजय ओझा, नारायण पोद्दार, संजय पोद्दार, सरयू पंडित, मुकेश पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है