भाजपा नेता नरेश बर्मन के निधन पर जताया शोक

जामताड़ा. भाजपा नेता सह कवि नरेश बर्मन का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.

जामताड़ा. भाजपा नेता सह कवि नरेश बर्मन का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. साहित्यिक जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों में मातम पसरा हुआ है. नरेश बर्मन लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे. उनकी कविताएं सामाजिक सरोकार, मानवीय संवेदनाओं और ग्रामीण जीवन की अभिव्यक्ति के लिए जानी जाती थी. बताया जाता है कि वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण सहित साहित्यकारों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By UMESH KUMAR

UMESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >