भाजपाइयों ने कुंडहित में निकाली तिरंगा यात्रा

कुंडहित. भाजपा कुंडहित मंडल इकाई की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी.

By JIYARAM MURMU | August 12, 2025 7:57 PM

कुंडहित. भाजपा कुंडहित मंडल इकाई की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. कुंडहित के बरमसिया मोड़ से शुरू हुई तिरंगा यात्रा पुराना बैंक मोड़ पहुंच कर समाप्त हो गयी. भाजपा नेता माधव चंद्र ने बताया कि देश के लोगों में देशभक्ति की भावना विकसित करने व लोगों में देश प्रेम जागृत करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा का आयोजन कर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अच्छा खासा जोश देखने को मिल रहा है. बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार से घर-घर तिरंगा लगने का कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. कहा कि हमारा उद्देश्य प्रखंड के अंतिम घर तक तिरंगा पहुंचाने का है. मौके पर मंडल अध्यक्ष वरुण मंडल, गया प्रसाद मंडल, जगबंधु घोष, ननी गोपाल गोराई आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है