पोल से टकरा कर बाइक सवार घायल, रेफर

नारायणपुर. नारायणपुर-नावाडीह मार्ग चंद्रपुर के समीप बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

By JIYARAM MURMU | August 28, 2025 7:53 PM

नारायणपुर. नारायणपुर-नावाडीह मार्ग चंद्रपुर के समीप बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, नावाडीह गांव के जोगेश्वर पंडित नारायणपुर बाजार से अपने घर बाइक से लौट रहे थे. चंद्रपुर के समीप बाइक से अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए. घटना के बाद घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किए जाने के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है