वन पट्टा निर्गत कर योजना का दें लाभ : उपायुक्त
नाला. प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई.
प्रतिनिधि, नाला. प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर उपायुक्त ने वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पट्ट के अंचलवार लंबित आवेदनों की समीक्षा की. लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए उनके त्वरित निपटान का निर्देश दिया. उपायुक्त ने वर्तमान में कुल 04 सामुदायिक वन पट्टा के आवेदन पर विमर्श कर संबंधित पदाधिकारी को योजना का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया. 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों संग विभिन्न बिंदुओं पर विमर्श किया. उपायुक्त ने कल्याण विभाग से संचालित साइकिल वितरण योजना की समीक्षा की. बच्चों के बीच साइकिल वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ एवं सीओ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
