बीडीओ ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं

फतेहपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ प्रेम कुमार दास ने गुरुवार को जनता दरबार लगाया.

By JIYARAM MURMU | September 18, 2025 9:25 PM

फतेहपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ प्रेम कुमार दास ने गुरुवार को जनता दरबार लगाया. विभिन्न गांवों से आए दर्जनों लोगों ने बीडीओ को अपनी फरियाद सुनायी. बीडीओ ने कई फरियादियों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया. बताया कि जनता दरबार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पीएम किसान, मंईयां सम्मान, पशुधन, जमीन से संबंधित मामले आए, जिनका निराकरण शुरू कर दिया गया है. बताया कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार और गुरुवार को जनता दरबार लगाकर आम लोगों की समस्याओं का निबटारा किया जायेगा, ताकि उन्हें सरकारी कार्यालय का चक्कर काटने से बचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है