बीडीओ ने एफसीआइ गोदाम का किया निरीक्षण
नारायणपुर. बीडीओ सह प्रभारी एमओ देवराज गुप्ता ने एफसीआइ गोदाम के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया.
नारायणपुर. बीडीओ सर प्रभारी एमओ देवराज गुप्ता ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में वर्षों से जर्जर एफसीआइ गोदाम के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता और उसमें प्रयुक्त सामग्री की बारीकी से जांच की. पाया कि शॉलिंग में रेत की जगह डस्ट (धूल) का उपयोग किया जा रहा है. इस पर उन्होंने संवेदक को कड़ी फटकार लगायी. चेतावनी दी कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं भवन विभाग के जेइ दीपक कुमार यादव ने बताया कि शॉलिंग के लिए रेत देने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन ईंट की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए. मौके पर एजीएम जयदेव मुर्मू, सफीउल्लाह अंसारी, अंजुम शेख सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
