एएसआइ पर लगा महिला से दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक आदिवासी विधवा महिला ने एएसआइ बिरंची प्रसाद भोक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक आदिवासी विधवा महिला ने एएसआइ बिरंची प्रसाद भोक्ता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने बयान में उल्लेख किया है कि बुधवार की देर रात करीब 11 बजे आरोपी एएसआइ उसके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबाकर मारपीट किया और घटना की शिकायत कहीं करने पर जान मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि उसके पति का निधन हो चुका है. बेटा बाहर काम करने गया था और बहू मायके गई हुई थी. ऐसे में घर पर अकेला पाकर आरोपी ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया. महिला की शिकायत पर फतेहपुर थाना में केस संख्या 36/25 दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में 115(2), 64(2), 351(2), 331(4) बीएनएस की धाराओं के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट की धारा-03 के तहत मामला दर्ज हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर की मुखिया जियामुनी हेंब्रम और प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कहा इस तरह की घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करता है़ बल्कि पुलिस विभाग पर भी सवाल खड़े करता है. ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है. इधर, फतेहपुर थाने की पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जामताड़ा भेजा है. इस संदर्भ में फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
