दुष्कर्म के आरोपी एएसआइ की गिरफ्तारी 24 घंटे में नहीं होने पर करेंगे थाने का घेराव

फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज मैदान में शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई.

By JIYARAM MURMU | August 22, 2025 9:23 PM

फतेहपुर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज मैदान में ग्रामीणों की हुई बैठक, कहा प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज मैदान में शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रूसीलाल हेंब्रम ने की. मौके पर प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू, फतेहपुर के पूर्व मुखिया विभीषण हेंब्रम, जिला परगना सुनील हेंब्रम कई ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी एएसआइ बिरंची प्रसाद भोक्ता की अब तक गिरफ्तारी न होने पर कड़ा रोष जताया है. उपस्थित लोगों ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए वे किसी भी स्तर तक संघर्ष करेंगे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपी एएसआइ की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो फतेहपुर थाने का घेराव किया जायेगा. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि पारंपरिक तरीके से नगाड़ा, पंछी, तीर-धनुष और लाठी-डंडों के साथ वे थाने का घेराव करेंगे, ताकि सरकार और प्रशासन उनकी आवाज सुन सके. कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी की रक्षा की जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सिर्फ एक महिला के सम्मान का मामला नहीं, बल्कि यह पूरे समाज की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है. यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी. मौके पर नरेश मरांडी, जगदीश मरांडी, सुखेंद्र हेंब्रम, महादेव हेंब्रम, विजय मरांडी, सुकदेव मरांडी, नंद सोरेन, मुकेंद्र हेंब्रम, अर्जुन हेंब्रम, महादेव मरांडी, धर्मेंद्र हेंब्रम, राजदेव हेंब्रम, उमेश मरांडी, होपना हेंब्रम, सोनादेव हेंब्रम, बाबूधन हेंब्रम, श्यामसुंदर मरांडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है