ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स में अरिजीत को मिला प्रथम स्थान

बिंदापाथर. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची की ओर से राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | December 25, 2025 7:48 PM

प्रतिनिधि, बिंदापाथर. झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल रांची की ओर से राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें आरके प्लस टू हाइस्कूल मंझलाडीह के छात्र अरिजीत सिंह ने जामताड़ा जिला का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है. अरिजीत ने ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अरिजीत सिंह जामदेही पंचायत अंतर्गत कड़ैया गांव का रहने वाला 11वीं का छात्र है. स्कूल के विज्ञान शिक्षक विवेकानंद सिंह के मार्गदर्शन एवं कुशल देखरेख में स्मार्ट हेलमेट का प्रोजेक्ट तैयार किया था. उक्त स्मार्ट हेलमेट प्रोजेक्ट को राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता सह प्रदर्शनी 2025-26 में ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर में प्रथम स्थान हासिल किया. विज्ञान शिक्षक विवेकानंद सिंह ने कहा कि छात्रों को उचित मार्गदर्शन देना शिक्षकों का दायित्व होता है, ताकि बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि अरिजीत सिंह के इस कामयाबी से विद्यालय, परिवार, समाज का नाम रोशन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है