नाला में बच्चों को खिलायी गयी फाइलेरिया रोधी दवा
नाला. प्रखंड के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व गांवों में छुटे हुए लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है.
नाला. प्रखंड के सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों व गांवों में छुटे हुए लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है. जानकारी हो कि 10 अगस्त से एमडीए-आइडीए कार्यक्रम शुभारंभ किया गया है, जो 25 अगस्त तक चलेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार मुर्मू ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करना है. स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दो साल से ऊपर के सभी लोगों को निर्धारित डोज अनुसार फाइलेरिया रोधी दवा खिलायी जा रही है. कहा कि लोगों जागरूक करने के लिए गांवों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. फाइलेरिया बीमारी के रोकथाम के उपाय व इसका कुप्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है. दवा खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एएनएम, सहिया साथी, सहिया, शिक्षक, जनप्रतिनिधि आदि से अपेक्षित सहयोग दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
