ग्राम पंचायतों को साफ-सुथरा रखने की दिलाई गयी शपथ

नारायणपुर. राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) पर पंचायतों में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | November 12, 2025 6:16 PM

नारायणपुर. राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) पर पंचायतों में बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पोस्ता, नारायणपुर और कुरता पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम में पीएम आवास के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. वहीं मनरेगा अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा गया. पंचायत भवन परिसर में विशेष ग्राम सभा हुई. इसमें ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही स्वच्छता के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. लोगों ने अपने गांव को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि राज्य की रजत जयंती सरकार के विकास संकल्पों को साकार करने का अवसर है. कहा कि हर पात्र परिवार तक योजना का लाभ पहुंचे, यही सरकार का लक्ष्य है. आवास योजना के प्रखंड समन्वयक शैलेश कुमार ने बताया कि गृह प्रवेश कराने का उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना है. मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रताप हेंब्रम, मुन्नी मरांडी, पंचायत सचिव पूजा मांझी, पानसोर मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है