फतेहपुर में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का आरोप, डीसी से शिकायत
पीड़ित लाभुक ने उपायुक्त से मांग की है कि संबंधित डीलर का लाइसेंस रद्द कर उनके राशन कार्ड को किसी ईमानदार संचालक से टैग किया जाए.
फतेहपुर. प्रखंड के ग्राम पंचायत फतेहपुर में जनवितरण प्रणाली में अनियमितता का मामला सामने आया है. पंचायत निवासी एवं राशन कार्डधारी वाल्मीकि मंडल ने राशन वितरण में मनमानी और कटौती का आरोप लगाते हुए उपायुक्त को लिखित शिकायत सौंपा है. शिकायत में लाभुक ने बताया है कि उनके राशन कार्ड में कुल सात सदस्य दर्ज हैं. सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रति सदस्य 5 किलो अनाज के हिसाब से उन्हें प्रतिमाह 35 किलो राशन मिलना चाहिए, लेकिन जनवितरण प्रणाली के डीलर कुणाल किशोर मंडल द्वारा हर माह केवल 28 किलो अनाज ही दिया जा रहा है. आरोप है कि डीलर यह कहकर 5 किलो राशन की कटौती कर लेते हैं कि कार्ड में दर्ज एक सदस्य का आधार सीडिंग नहीं हुआ है, जबकि शेष 2 किलो अनाज भी बिना किसी कारण के कम दिया जाता है. वाल्मीकि मंडल का कहना है कि जब वे इस अनियमितता को लेकर सवाल करते हैं तो डीलर द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है. पीड़ित लाभुक ने उपायुक्त से मांग की है कि संबंधित डीलर का लाइसेंस रद्द कर उनके राशन कार्ड को किसी ईमानदार संचालक से टैग किया जाए, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं इस मामले में जनवितरण प्रणाली के डीलर कुणाल किशोर मंडल ने सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि कार्ड में दर्ज सात सदस्यों में से एक लाभुक की मृत्यु हो चुकी है, बावजूद इसके उसके नाम पर राशन उठाव किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार आधार सीडिंग के बिना राशन वितरण संभव नहीं है. बीडीओ सह प्रभारी एमओ प्रेम कुमार दास ने बताया कि यदि लाभुक द्वारा लिखित शिकायत प्राप्त होती है तो मामले की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
