अभाविप के कार्यकर्ताओं ने होली की दी बधाई

जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By UMESH KUMAR | March 12, 2025 7:45 PM

जामताड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से बुधवार को जामताड़ा महाविद्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक चंदन रजक ने किया. इस अवसर पर अभाविप के कार्यकर्ता एवं छात्र- छात्राओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर होली की बधाई दी. वहीं अभाविप के जिला संयोजक चंदन रजक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, जो आपसी भाईचारे का संदेश देता है. हमें आपसी सौहार्द और प्रेम बनाकर रखना चाहिए. सभी होली की पारंपरिक गीतों पर झूमते और नाचते नजर आये. वहीं लजीज व्यंजन पकवान, पुआ आदि का भी आनंद लिया. मौके पर संजय मंडल, प्रकाश यादव, इंद्रजीत मंडल, सोनू करमाकर, निर्भय कुमार, अमन माझी, समीर मंडल आदि अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है