फतेहपुर डिग्री कॉलेज में सुसज्जित पुस्तकालय बन कर तैयार, उद्घाटन आज
विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि पुस्तकालय को आधुनिक, उपयोगी एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया गया है.
फतेहपुर. फतेहपुर डिग्री कॉलेज परिसर में सुसज्जित पुस्तकालय बन कर तैयार है. इसका भव्य उद्घाटन झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सोमवार को करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर कॉलेज प्रशासन एवं आयोजन समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने बताया कि पुस्तकालय को आधुनिक, उपयोगी एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया गया है. वर्तमान में पुस्तकालय में लगभग दो लाख रुपये की पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है, जिनमें विभिन्न विषयों की पाठ्य-पुस्तकें, संदर्भ ग्रंथ, प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री तथा सामान्य ज्ञान की पुस्तकें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त दो लाख रुपये की पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है, जो शीघ्र ही पुस्तकालय को उपलब्ध करा दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से कुल दस लाख रुपये मूल्य की पुस्तकों को पुस्तकालय में शामिल किया जाएगा, जिससे छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सामग्री एक ही स्थान पर सुलभ हो सकेगी और अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा. इसके साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कॉलेज परिसर में सात लाख रुपये की लागत से बैटरी आधारित सोलर सिस्टम भी स्थापित किया गया है, ताकि तकनीकी एवं अन्य विषयों की पढ़ाई निर्बाध रूप से संचालित हो सके. उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के वरीय पदाधिकारी, स्थानीय शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे. शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का मानना है कि इस पुस्तकालय के शुभारंभ से फतेहपुर डिग्री कॉलेज शैक्षणिक दृष्टि से और अधिक सशक्त होगा तथा क्षेत्र में उच्च शिक्षा को नयी दिशा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
