डीएवी में एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधरोपण

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौधरोपण किया गया.

By JIYARAM MURMU | August 25, 2025 7:31 PM

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत पौधरोपण किया गया. इसके लिए वन प्रमंडल, जामताड़ा की ओर से विद्यालय को 200 पौधे उपलब्ध कराए गये, जिन्हें विद्यार्थी अपने घरों या विद्यालय परिसर में रोपण करेंगें. ज्ञात हो कि 5 जून से 30 सितंबर तक यह अभियान संचालित है. विद्यार्थियों के बीच पौधा वितरित करते हुए प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि विद्यालय हरियाली से सुसज्जित होना चाहिए. सरकार की ओर से यह सराहनीय कदम उठाया गया है. प्रत्येक विद्यार्थी को अपने मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए. मौके पर कमलेश प्रसाद, भोला महतो, अभिषेक दुबे, तपन यादव सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है