अजय नदी में डूबकर दसवीं के छात्र की मौत

अजय नदी में डूबकर दसवीं के छात्र की मौत

By JIYARAM MURMU | August 11, 2025 9:35 PM

सावन माह की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए लाने गया था जल प्रतिनिधि, मिहिजाम. सावन के अंतिम सोमवार को शिवभक्ति के दौरान एक दुखद घटना में पश्चिम बंगाल के जामग्राम हाई स्कूल के दसवीं के छात्र कल्याण दास (14) की अजय नदी में डूबने से मौत हो गयी. कल्याण, जो ब्राह्मणपाड़ा का निवासी था और अगले वर्ष माध्यमिक परीक्षा देने वाला था, सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने दोस्तों के साथ रुनाकुड़ा घाट गया था. नदी में उतरते ही वह तेज धारा में बह गया. उसके दोस्त उसे बचाने में विफल रहे. स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला और आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है