स्वच्छता ही सेवा के तहत नाराणयपुर में निकाली गयी रैली
नारायणपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गुरुवार को “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ किया गया.
नारायणपुर. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से गुरुवार को “स्वच्छता ही सेवा 2025” अभियान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बीडीओ देवराज गुप्ता, जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल, कनीय अभियंता संतोष कुमार महतो एवं ब्लॉक वॉश कोऑर्डिनेटर लाल मोहम्मद उपस्थित रहे. इस क्रम में प्रखंड कार्यालय से दलदला मोड़ तक स्वच्छता रैली निकाली गयी. ग्रामीणों से अपील की गयी कि किसी भी स्थान पर कूड़ा-कचरा न फैलाएं. स्वच्छ वातावरण बनाने में सहयोग दें. बीडीओ ने बताया कि इस वर्ष अभियान की थीम “स्वच्छोत्सव” रखा गया है, जो 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच में बदलाव लाकर उन्हें सामूहिक रूप से स्वच्छता, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूक करना है. कार्यशाला में सभी पंचायत मुखिया और जलसहियाओं को विस्तृत कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. कहा, अभियान अंतर्गत 25 सितंबर को राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” का आयोजन होगा. दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
