कुंडहित में एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर दी जान

कुंडहित. कुंडहित में बुधवार को एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, जिसकी पहचान बबलू बाद्यकर के रूप में हुई है.

By JIYARAM MURMU | July 23, 2025 8:30 PM

कुंडहित. कुंडहित में बुधवार को एक व्यक्ति ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, जिसकी पहचान बबलू बाद्यकर के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों की सूचना पर कुंडहित पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है. परिजनों के अनुसार, मृतक बबलू बाद्यकर का पुत्र माखन बाद्यकर एक स्थानीय पेट्रोल पंप में काम करता था, जहां पैसे की कुछ गड़बड़ी हुई थी. इसी को लेकर मृतक काफी तनाव में था. बुधवार की अहले सुबह उसने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित बरगद के पेड़ में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि पेट्रोल पंप में पैसे की क्या गड़बड़ी हुई थी, इसके बारे में परिजन भी कुछ बात नहीं पा रहे हैं. परिजनों ने बताया कि पेट्रोल पंप पर काम करने वाला माखन पिछले कई दिनों से बंगाल के दुर्गापुर स्थित अपने ससुराल जाकर अपने बीमार ससुर का इलाज करवा रहा था. कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के दिए बयान पर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है