इंडियन आर्मी के हवलदार की अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब

इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार सिंह (41) की अंतिम विदाई यात्रा में पूरा जामताड़ा उमड़ पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:40 PM

जामताड़ा. इंडियन आर्मी मेडिकल कोर में हवलदार के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार सिंह (41) की अंतिम विदाई यात्रा में पूरा जामताड़ा उमड़ पड़ा. बता दें कि 7 मार्च को ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने से राजीव कुमार सिंह का निधन हो गया था. वहीं रविवार की देर रात उनके पार्थिव शरीर को जामताड़ा उनके आवास आजादपाड़ा लाया गया, जहां उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए देर रात से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी. सुबह आर्मी के प्लाटून की ओर से उन्हें ससम्मान विदाई दी गयी. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शहर का परिभ्रमण कराते हुए सतसाल स्थित अजय नदी घाट ले जाया गया, जहां पुनः अजय नदी घाट पर आर्मी के प्लाटून ने हवाई फायरिंग के साथ सलामी देते हुए पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. इधर उनका पार्थिव शरीर आने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वह अपने पीछे तीन पुत्री सहित पत्नी छोड़ गये हैं. जानकारी के अनुसार बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. उनका जीवन काफी संघर्ष पूर्ण था और अपनी मेहनत के बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया था. श्रद्धांजलि देने वालों में शहर के लोग शामिल हुए. राजीव कुमार सिंह 2019 में इंडियन आर्मी में योगदान किया था. वे वर्तमान में जम्मू में कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है