नाला में नौ करोड़ की लागत से खुलेगा सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

फतेहपुर. नाला विधानसभा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय दर्ज होने जा रहा है.

By JIYARAM MURMU | January 6, 2026 7:19 PM

बंदरडीहा पंचायत के खामार मौजा में आईटीआई के लिए जमीन है चिह्नित

राजेश चौधरी, फतेहपुर. नाला विधानसभा के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय दर्ज होने जा रहा है. क्षेत्रवासियों के लिए यह वर्ष दूरदर्शी सौगात लेकर आयी है, जो आने वाली पीढ़ियों की दिशा और दशा बदलने में अहम भूमिका निभायेगी. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के प्रयासों से नाला विधानसभा में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना होने जा रही है. करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक आइटीआइ संस्थान न केवल तकनीकी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं को कौशल, आत्मनिर्भरता और रोजगार के नये अवसर भी प्रदान करेगा. संस्थान में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल सहित कई व्यावहारिक और रोजगारोन्मुखी तकनीकी पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को बाहर पलायन किए बिना ही गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मिल सकेगा. यह आइटीआइ संस्थान नाला विधानसभा के सामाजिक-आर्थिक विकास की मजबूत नींव साबित होगा. तकनीकी दक्षता से लैस युवा न केवल स्वयं के लिए रोजगार सृजित करेंगे, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और नाला विधानसभा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम आगे बढ़ाएगा.

आइटीआइ भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण

नाला प्रखंड अंतर्गत बंदरडीहा पंचायत के खामार मौजा में प्रस्तावित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के निर्माण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. आइटीआइ के मुख्य भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक मुख्य बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा. इस भवन में कक्षाएं, आधुनिक लैब, कार्यशालाएं, प्रशासनिक कक्ष सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. भवन का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाएगा, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में कोई कमी न रहे. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब शीघ्र निर्माण प्रारंभ होने की उम्मीद है, जिससे नाला विधानसभा के युवाओं को जल्द ही तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास का लाभ मिल सकेगा.

ये सौगात नहीं, मेरा कर्तव्य है : विस अध्यक्ष

नाला विधानसभा को सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि यह कोई सौगात नहीं, बल्कि जनता के प्रति मेरा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि नाला की जनता ने जो विश्वास और सम्मान उन्हें दिया है, उसका उत्तर विकास के कार्यों के माध्यम से देना उनका दायित्व है. यह आईटीआई क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मजबूत आधार बनेगा, जहां उन्हें तकनीकी शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा यह रही है कि युवा वर्ग आत्मनिर्भर बने और रोजगार के लिए पलायन न करें. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री संजय प्रसाद यादव के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से नाला विधानसभा निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रह है. यह संस्थान आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को नयी दिशा देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है