नारायणपुर के 89 अनुसूचित जनजाति ग्राम का होगा विकास, बन रही है रणनीति
जेएसएलपीएस की सखी मंडल समूह एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया.
नारायणपुर. प्रखंड के 89 अनुसूचित जनजाति बहुल गांव के अब अच्छे दिन आने वाले हैं. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस अभियान को धरातल पर उतरने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. मंगलवार को प्रखंड सभागार में जेएसएलपीएस की सखी मंडल समूह एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को आदि कर्मयोगी अभियान के क्रियान्वयन का प्रशिक्षण दिया गया. बतौर मास्टर ट्रेनर प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता, बीपीआरओ पानसोर मरांडी, बीपीओ अनामिका हांसदा, कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र झा, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह मौजूद थे. बीडीओ देवराज गुप्ता ने बताया कि सरकार के दिशानिर्देश पर आदि कर्मयोगी अभियान के तहत अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास के लिए काम करना है. इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड के 89 गांवों का चयन इस अभियान के लिए किया गया है. चयनित गांवों को 15 क्लस्टर में बांटा गया है. क्लस्टर के प्रमुख पंचायत सचिव होंगे. इसमें आंगनबाड़ी सेविका, जेएसएलपीएस की सखी दीदी, सहिया और पंचायत सचिव होंगे. प्रखंड स्तर पर बीडीओ-सीओ नोडल पदाधिकारी होंगे. इसके लिए ग्राम में आदि सेवा केंद्र होगा. दो अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा होगी. प्रशिक्षण में विभिन्न केंद्रों की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सखी मंडल समूह की दीदी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
