रमजान के 21वें तरावीह मुकम्मल, मांगी गयी दुआएं

जामताड़ा. रमजान उल मुबारक के पवित्र महीने के 21वें तरावीह पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद में मुकम्मल किया गया.

By UMESH KUMAR | March 22, 2025 8:15 PM

जामताड़ा. रमजान उल मुबारक के पवित्र महीने के 21वें तरावीह पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद में मुकम्मल किया गया. बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इबादत के लिए शिरकत की और अपने परिवार, समाज और पूरी इंसानियत के लिए दुआएं मांगी. तरावीह की नमाज के बाद रोजेदारों ने अपने बच्चों, परिवार और समाज की सलामती और तरक्की के लिए अल्लाह से फरियाद किया. हर तरफ मोहब्बत और भाईचारे का माहौल देखने को मिला. हाफिज को नजराने के तौर पर सम्मानित किया गया, जो हर साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम का अहम हिस्सा रहा. इस आयोजन में सेक्रेटरी मुख्तार अंसारी, खजांची शोएब अंसारी और सदर गुलामुद्दीन अंसारी सहित कई सदस्यों ने भागीदारी दिखायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है