रजत जयंती पर 200 लाभुकों को कराया गया गृह प्रवेश
फतेहपुर. झारखंड राज्य की रजत जयंती पर बुधवार को फतेहपुर के जामजोरी, फतेहपुर व चापुड़िया पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. झारखंड राज्य की रजत जयंती पर बुधवार को फतेहपुर के जामजोरी, फतेहपुर व चापुड़िया पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीडीसी निरंजन कुमार ने 200 लाभुकों को अबुआ व पीएम आवास में गृह प्रवेश कराया. उन्होंने कुल 200 लाभुकों को पक्के घर की चाबी सौंपी. मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत चापुड़िया में हुई जहां स्वीकृति पत्र का भी वितरण किया गया. वहीं शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम में लाभुकों ने सरकार की इस जनकल्याणकारी योजना के प्रति आभार व्यक्त किया. डीडीसी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को आवासीय सुविधा देने के लिए कृतसंकल्प है. हर पात्र परिवारों को जल्द आवास उपलब्ध कराया जायेगा. लाभुकों को आवास के रखरखाव व स्वच्छता का भी संकल्प दिलाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, बीडीओ प्रेम कुमार दास, आवास कोऑर्डिनेटर तापस लायक, पंचायत सचिव सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
