ग्रामसभा में विकास के 18 बिंदुओं पर विस्तार से हुई चर्चा

जामताड़ा. पबिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को पंचायत स्तर पर विकास और सुशासन को गति देने के उद्देश्य से ग्रामसभा का आयोजन हुआ.

By JIYARAM MURMU | September 6, 2025 10:04 PM

फोटो – 19 बैठक करते मुखिया व पंचायत सचिव संवाददाता, जामताड़ा. नारायणपुर प्रखंड के पबिया पंचायत सचिवालय में शनिवार को पंचायत स्तर पर विकास और सुशासन को गति देने के उद्देश्य से ग्रामसभा का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य एजेंडा पंचायत प्रगति/उन्नति सूचकांक रहा. इसके तहत पंचायत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजनाएं और विकास की दिशा तय करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता मुखिया जलसिंह बेसरा ने की. पंचायत सचिव प्रदीप भट्टाचार्य, उपमुखिया प्रतिनिधि नारायण मंडल, सभी वार्ड सदस्य, महिला समूह की प्रतिनिधि उपस्थित रही. सभा में बताया गया कि पंचायत प्रगति सूचकांक एक ऐसा मापदंड है जो किसी पंचायत की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, बुनियादी सुविधाओं, सुशासन, वित्तीय प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका जैसे पहलुओं का आकलन करता है. बैठक के दौरान पंचायत के विकास को मापने वाले कुल 18 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इनमें सड़क, पेयजल, बिजली, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन, ग्रामीण रोजगार, वित्तीय पारदर्शिता, पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ, डिजिटल सेवाओं का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन क्षमता, जनसहभागिता और शिकायत निवारण तंत्र शामिल थे. प्रत्येक बिंदु पर उपस्थित वार्ड सदस्यों व ग्रामीणों ने अपनी राय दी. ग्रामसभा में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि पंचायत विकास योजनाओं में ग्रामीण सहभागिता बढ़ाई जाए, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे गांव के अंतिम पंक्ति तक पहुंचे. पंचायत सचिव ने सूचकांक के माध्यम से मिलने वाले सरकारी मूल्यांकन और प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी. ग्रामीणों ने आशा जताई कि ग्राम सभा में तय बिंदुओं पर शीघ्र ही योजना बनाई जायेगी, जिससे पबिया पंचायत आने वाले वर्षों में मॉडल पंचायत के रूप में उभर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है