मुरलीपहाड़ी : 134 जविप्र दुकानदार को मिली 4जी ई-पॉश मशीन

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को 134 जविप्र दुकानदारों के बीच 4जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया.

By JIYARAM MURMU | January 3, 2026 6:10 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को 134 जविप्र दुकानदारों के बीच 4जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया. इस अवसर पर दुकानदारों को नयी ई-पॉश मशीन संचालन की भी विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि जविप्र दुकानदार 2जी ई-पॉश मशीन के माध्यम से कार्य कर रहे थे, जिस कारण नेटवर्क की समस्याएं होती थी. मशीन की धीमी गति के चलते लाभुकों को अनाज वितरण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. अब 4जी ई-पॉश मशीन मिलने से अनाज वितरण सुचारु रूप से होगा. दुकानदार कम समय में अधिक संख्या में लाभुकों का प्रविष्टि कर सकेंगे. प्रशिक्षण के दौरान दुकानदारों को ई-पॉश मशीन के माध्यम से अनाज वितरण की प्रक्रिया, स्टॉक की जानकारी देखने, पोर्टल के उपयोग तथा मशीन में सामान्य तकनीकी खराबी आने पर किए जाने वाले उपायों के बारे में भी अवगत कराया गया. मौके पर जविप्र दुकानदार अशोक ओझा, तारणी पोद्दार, सरफुद्दीन अंसारी, बबीता पांडे, बसंत रजक आदि ने 4जी ई-पॉश मशीन प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है