डायरिया से प्रभावित 12 मरीजों के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार : डॉ अरविंद

नाला प्रखंड के मोहनपुर में डायरिया का प्रकोप

By Prabhat Khabar Print | April 24, 2024 9:36 PM

नाला. प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर (कांसीडंगाल) गांव में डायरिया से प्रभावित लोग इलाज के बाद धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. गांव के अन्य लोग डायरिया से पीड़ित न हो, इसको लेकर डाॅ रामकृष्ण बाबू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उक्त गांव का दौरा कर लोगों की देखभाल कर रहे हैं. लोगों को स्वास्थ्य संबंधी उचित सलाह भी दे रहे हैं. मौके पर डॉ रामकृष्ण बाबू ग्रामीणों को बासी खाना नहीं खाने, खाली पेट धूप में नहीं निकलने, पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. डायरिया संक्रमण के बारे में डाॅ अरविंद कुमार ने बताया कि सभी लोग नियंत्रण में हैं. दूषित पानी व फूड प्वाइजनिंग के कारण डायरियाका लक्षण प्रतीत हो रहा है. नाला मेडिकल टीम की ओर से सभी पीड़ित मरीजों को आवश्यकता अनुरूप इलाज मुहैया कराया जा रहा है. मालूम हो कि नाला सीएचसी में डायरिया से पीड़ित संदीप घोष, सेनापति घोष, अम्बिका घोष, कृष्णा घोष, कंचन मंडल, राहुल माजी,श्यामसुंदर घोष, आलोक घोष, सावित्री घोष, वीणापानी घोष सहित 12 लोग भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version