नाैनिहलों को बांटने 7968 ऊनी स्वेटर 110 सेविकाओं को मिले

फतेहपुर प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में 7,968 ऊनी स्वेटरों का वितरण सोमवार से शुरू हुआ। पहले चरण में 110 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को 6,000 स्वेटर दिए गए। प्रखंड में लगभग 8,000 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं, जिनमें ई-केवाईसी पूरे बच्चों के लिए स्वेटर वितरित किए गए हैं। शेष स्वेटरों का वितरण जल्द होगा। महिला पर्यवेक्षक रूपा कुमारी और फिलिसिता टुडू ने कहा कि ठंड के मौसम से पहले बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराना जरूरी है ताकि वे स्वस्थ रहें और नियमित केंद्र आ सकें। सेविकाओं ने सरकार की इस सुविधा के लिए धन्यवाद दिया।

By JIYARAM MURMU | November 17, 2025 6:47 PM

प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को कुल 169 आंगनबाड़ी केंद्रों के नौनिहालों के लिए प्राप्त 7,968 ऊनी स्वेटरों का वितरण शुरू किया गया. महिला पर्यवेक्षक रूपा कुमारी और फिलिसिता टुडू की देखरेख में पहले चरण में 110 आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के बीच 6,000 स्वेटर वितरित किए गए. परियोजना कार्यालय के अनुसार, प्रखंड में लगभग आठ हजार बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित हैं. इनमें से जिन बच्चों का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, उनके लिए सेविकाएं स्वेटर ले गईं. शेष स्वेटरों का वितरण आगामी दिनों में किया जाएगा. पर्यवेक्षकों ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत से पहले बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराना आवश्यक है, ताकि वे स्वस्थ रहें और नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों में आ सकें. सेविकाओं ने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है