Jamshedpur News : बिष्टुपुर : स्कूल से निकलते ही छात्र पर युवकों ने लाठी-डंडे से किया हमला

Jamshedpur News : बिष्टुपुर स्थित नरवेराम हंसराज स्कूल की छुट्टी के दौरान गेट के बाहर कुछ युवकों ने 11वीं कक्षा के एक छात्र की लाठी-डंडा और लात-घूसे से पिटाई कर दी.

By RAJESH SINGH | December 20, 2025 1:02 AM

स्कूल के पास सिगरेट पीने का विरोध करने पर पिटाई की कही जा रही बात

Jamshedpur News :

बिष्टुपुर स्थित नरवेराम हंसराज स्कूल की छुट्टी के दौरान गेट के बाहर कुछ युवकों ने 11वीं कक्षा के एक छात्र की लाठी-डंडा और लात-घूसे से पिटाई कर दी. नजारा देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया. छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे. करीब 10 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पिटाई करने के बाद हमलावर मोटरसाइकिल से फरार हो गये. हादसे के बाद स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं पहुंची और घायल छात्र को टीएमएच ले गये. छात्र के सिर में चोट लगी है. प्राथमिक उपचार के बाद छात्र क छोड़ दिया गया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस स्कूल पहुंची. पुलिस ने घटना के बाबत स्कूल के प्राचार्या पारामिता रॉय चौधरी समेत अन्य से जानकारी इकट्ठा की. प्राचार्या ने बताया कि स्कूल के बाहर अक्सर युवक अड्डेबाजी और नशा का सेवन करते हैं. इस मामले में गत अक्तूबर माह में बिष्टुपुर थाना में शिकायत की गयी थी. शुक्रवार को 11वीं कक्षा की छुट्टी होने पर सब स्कूल से निकल रहे थे. इस दौरान स्कूल के पास कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे. जिसपर छात्र ने आपत्ति जतायी, तो युवकों ने उसकी पिटाई कर दी. घायल छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत बिष्टुपुर थाना में की. शिकायत के बाद आरोपियों के घरवाले बिष्टुपुर थाना पहुंचे और घायल छात्र व उसके घरवालों से घटना को लेकर माफी मांगते हुए केस दर्ज नहीं कराने का आग्रह किया. इस मामले को लेकर देर शाम तक दोनों पक्ष थाना में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है