Jamshedpur News : जोजोबेड़ा में युवक को मारी गोली, घटनास्थल से एक खोखा बरामद
Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा कृष्णानगर में रविवार की रात बदमाश ने स्थानीय युवक बीरेंद्र महतो को गोली मार दी. गोली बीरेंद्र के बांये पैर में लगी है.
लड़की से जुड़ा मामला बताया जा रहा, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थाना अंतर्गत जोजोबेड़ा कृष्णानगर में रविवार की रात बदमाश ने स्थानीय युवक बीरेंद्र महतो को गोली मार दी. गोली बीरेंद्र के बांये पैर में लगी है. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये. आनन-फानन में परिजन बीरेंद्र को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गये. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.टाटा मोटर्स अस्पताल में उपचार के बाद परिजन बीरेंद्र को गोविंदपुर थाना ले गये. जहां बीरेंद्र ने अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बीरेंद्र के परिजनों के अनुसार कृष्णानगर में एक कार्यक्रम चल रहा था. वहीं, बीरेंद्र अपने घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चली. जो, उसके बांये पैर में लगी. हमलावर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गये. बीरेंद्र महतो सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम करता है. इधर, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. सूत्रों के अनुसार मामला लड़की से जुड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में ब्रजेश कामत की तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
