Jamshedpur News : करंट लगने से युवक की मौत, बस्तीवासियों ने जीएम कार्यालय का किया घेराव

Jamshedpur News : परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा के रहने वाले हिमनंदन रजक नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर युवक अपने काम से घर से निकला था,

By RAJESH SINGH | July 10, 2025 1:32 AM

मृतक के परिजन को 5 लाख मुआवजा व नौकरी देने की मांग

जीएम ने नियम व प्रावधान के तहत मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को बिजली बिल कलेक्शन से संबंधित काम में रखने का दिया आश्वासन

Jamshedpur News :

परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा के रहने वाले हिमनंदन रजक नामक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी. मंगलवार की दोपहर युवक अपने काम से घर से निकला था, तभी दरवाजे के समीप स्थित बिजली के खंभा में सट कर वह करंट की चपेट में आकर युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया. युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बुधवार को बस्तीवासियों और परिजनों ने बिष्टुपुर स्थित बिजली विभाग के जीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोग हिमनंदन के परिजन को मुआवजा के रूप में 5 लाख रुपये व उनकी पत्नी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. बिजली विभाग के जीएम ने नियम व प्रावधान के तहत मुआवजा देने व मृतक की पत्नी को जीविकोपार्जन के लिए बिजली बिल कलेक्शन से संबंधित काम में रखने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, मुखिया सुनीता नाग, बहादुर किस्कू समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है