Jamshedpur News : सोनारी एयरपोर्ट के विस्तार का काम शुरू, हवाई सेवाएं होगी बेहतर और सेफ
Jamshedpur News : सोनारी एयरपोर्ट के विस्तार और उसकी बाउंड्री को आगे बढ़ाने का काम तेज कर दिया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम ने काम संभाल लिया है.
एक्सपर्ट की टीम ने संभाला काम
Jamshedpur News :
सोनारी एयरपोर्ट के विस्तार और उसकी बाउंड्री को आगे बढ़ाने का काम तेज कर दिया गया है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम ने काम संभाल लिया है. बताया जाता है कि सीएच एरिया से सोनारी की ओर जाने वाले मार्ग को डायवर्ट कर सोनारी की तरफ एयरपोर्ट का विस्तार किया जायेगा, जबकि कदमा की ओर बाउंड्री बनायी जा चुकी है, जहां से हवाई अड्डा का विस्तारीकरण किया जायेगा. इसके लिए सड़क को भी बंद करने और उसको डायवर्ट करने का काम अंतिम चरण में है. कदमा उलियान निर्मल महतो मैदान से होते हुए यह सड़क अब दूसरी तरफ एलआइसी कॉलोनी की ओर से जायेगी. वहीं, सोनारी की तरफ का भी काम शुरू कर दिया गया है, जिसके लिए मार्किंग का काम पूरा कर लिया गया है और बाउंड्री के लिए भी काम शुरू हो रहा है. इसके लिए मापी का काम भी पूरा कर लिया गया. यह तय हुआ है कि सिर्फ रनवे के आसपास के एरिया को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बढ़ाया जायेगा और किसी भी बिल्डिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जायेगा. बस सड़क को डायवर्ट किया जायेगा और कुछ एरिया को एयरपोर्ट के अंदर लिया जायेगा. योजना के अनुसार, रनवे की लंबाई डीजीसीए के न्यूनतम मानक के अनुसार रखी गयी है. सोनारी से सर्किट हाउस बिष्टुपुर जाने वाली सड़क को बंद नहीं किया जायेगा, बल्कि उसे बहुत हल्का मोड़ (कर्व) दिया जायेगा, ताकि यातायात सुचारू बना रहे. चर्च को पूरी तरह विस्तार क्षेत्र से बाहर रखा गया है.सोनारी एयरपोर्ट की स्थापना 1940 में की गयी, भविष्य में उड़ानें बढ़ने की संभावना
डीजीसीए के नियम के मुताबिक, नये बदलाव हो रहे हैं. सोनारी एयरपोर्ट की स्थापना वर्ष 1940 में हुई थी. करीब 25 एकड़ में फैले वर्तमान सोनारी एयरपोर्ट की चौहद्दी बढ़कर 35 एकड़ होने की संभावना है. हालांकि, इसकी चौहद्दी की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गयी है. यह टाटा स्टील की निजी प्रोपर्टी है. इसके विस्तार के साथ ही यह संभव है कि यहां से नयी हवाई सेवाएं शुरू हो. वर्तमान में वन इंडिया एयर की हवाई सेवा यहां से चलती है, जहां से सोनारी एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और कोलकाता आना-जाना लोग कर पा रहे हैं. भविष्य में कई और सेवाएं शुरू हो सकती है. अगर सोनारी एयरपोर्ट के इतिहास को जानें तो यहां कई बार हवाई सेवाएं शुरू करने की कोशिश की गयी. यहां से किंगफिशर एयरलाइंस और एमडीएलआर जैसी हवाई सेवाएं शुरू की गयी थी. लेकिन यह बीच-बीच में बंद होती चली गयी. वर्ष 2018 में इस हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत भारत सरकार ने लिया, लेकिन यह भी कारगर साबित नहीं हुई. इसके बाद 31 जनवरी 2023 से यहां भुवनेश्वर और कोलकाता की हवाई सेवा इंडिया वन एयर कर रही है. सोनारी एयरपोर्ट में अलकेमिस्ट एविएशन के जरिये पायलट ट्रेनिंग भी दी जाती है, जबकि यहां से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई होती है.सोनारी एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक काफी व्यस्त
सोनारी एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक काफी व्यस्त माना जाता है. यहां स्थापित एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) की देखरेख में उड़ानें संचालित होती है. दिन भर में सोनारी एयरपोर्ट के एटीसी की रडार से होते हुए करीब 550 हवाई जहाजें आती-जाती हैं. सोनारी एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई रुट पर पड़ता है, जिस कारण भी इसको महत्वपूर्ण माना जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
