Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में पांचवें दिन भी ठप रही जलापूर्ति, बूंद-बूंद पानी को तरस रही 20 हजार की आबादी

Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. इस संकट से लगभग 20,000 लोग प्रभावित हैं और बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

By RAJESH SINGH | June 18, 2025 12:53 AM

डीडीसी से मिला प्रतिनिधिमंडल, स्थायी समाधान की मांग

Jamshedpur News :

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी जलापूर्ति बाधित रही. इस संकट से लगभग 20,000 लोग प्रभावित हैं और बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इस गंभीर समस्या को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति एवं भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीडीसी अनिकेत सचान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. डीडीसी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा स्थानीय मुखिया की लापरवाही के कारण संकट लगातार गहराता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया राजकुमार गौड़ एवं उमा मुंडा आधी-अधूरी और भ्रामक जानकारी देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सुबोध झा ने बताया कि सोमवार को आदित्यपुर स्थित ज्योति वर्कशॉप से मरम्मत कर लाया गया मोटर पंप शाम को कॉलोनी पंप हाउस में मुखिया को सौंपा गया था. लेकिन बिना विभागीय अनुमति के एक अकुशल मिस्त्री से पंप फिटिंग करायी गयी, जिससे पंप क्षतिग्रस्त हो गया. मंगलवार को पंप को दोबारा मरम्मत के लिए भेजा गया. उन्होंने कहा कि पंप हाउस में रखा एक अतिरिक्त मोटर भी गायब है, वह रहता तो लोगों को इतनी परेशानी नहीं होती.

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को पंप की दोबारा मरम्मत कर उसे फिर से फिट करने का प्रयास किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में भाजयुमो बागबेड़ा मंडल के महामंत्री मनोज सिंह, विनोद राम, पवित्रा पांडे, सुरेश प्रसाद, श्यामू मिश्रा,अनीता देवी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता व समिति सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है