Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों का बेहतर होगा वेज रिवीजन : रघुनाथ

Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों का इस साल बेहतर वेज रिवीजन होगा. सभी के साथ मिलकर यह समझौता होगा. वहीं, टीए डीए और एलटीसी का भी बेहतर समझौता होगा.

By RAJESH SINGH | June 14, 2025 12:59 AM

टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने की चुनाव जीतने के बाद पहली बैठक, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

Jamshedpur News :

टाटा स्टील यूआइएसएल के कर्मचारियों का इस साल बेहतर वेज रिवीजन होगा. सभी के साथ मिलकर यह समझौता होगा. वहीं, टीए डीए और एलटीसी का भी बेहतर समझौता होगा. उक्त बातें टाटा स्टील यूटिलिटी एंड सर्विसेज यूनियन (पहले जुस्को श्रमिक यूनियन) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने कही. श्री पांडेय शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित यूनियन कार्यालय में आहूत पहली कमेटी मीटिंग को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उन्होंने नवनिर्वाचित कमेटी मेंबरों और पदाधिकारियों को बधाई दी और चुनावी वैमनस्यता को भूलाकर अब टीम वर्क के साथ काम करने का आह्वान किया. इस दौरान रघुनाथ पांडेय आगामी एजेंडा पर बातचीत की. इस दौरान तय किया गया कि जल्द ही यूनियन के एकाउंट के हस्ताक्षरी का नाम बदला जायेगा, क्योंकि कोषाध्यक्ष गोपाल जायसवाल चुनाव हार चुके हैं और उनकी जगह कमलेश कुमार सिंह चुनाव जीत चुके हैं. नये लोगों का साइन चलेगा. इस तरह अध्यक्ष के साथ महासचिव और कोषाध्यक्ष का नाम हस्ताक्षरी में जोड़ा जायेगा. हर दो माह में नियमानुसार कमेटी मीटिंग की जायेगी. नये चुने गये पदाधिकारी और कमेटी मेंबरों की ट्रेनिंग होगी, साथ ही एमडी के साथ उनकी मुलाकात होगी, ताकि आगे का काम कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है