Jamshedpur News: गदड़ा-राहरगोड़ा के ग्रामीणों ने परसुडीह थाना में किया विरोध प्रदर्शन
Jamshedpur News : गदड़ा मौजा स्थित राहरगोड़ा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को परसुडीह थाना पहुंचकर रैयती जमीन पर कथित अतिक्रमण और जबरन निर्माण कार्य के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया.
रैयती जमीन पर अतिक्रमण का लगाया आरोप
बिरसा सेना ने अगुवाई में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की
Jamshedpur News :
गदड़ा मौजा स्थित राहरगोड़ा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को परसुडीह थाना पहुंचकर रैयती जमीन पर कथित अतिक्रमण और जबरन निर्माण कार्य के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत थाना को सौंपी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन की अगुवाई बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने की. उन्होंने बताया कि बारेगोड़ा निवासी ललन प्रसाद द्वारा कोकिल हेंब्रम की रैयती जमीन (खाता संख्या-80, प्लॉट संख्या 459 और 462) पर अवैध रूप से मकान निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, 24 जून को जब रैयती परिवार ने निर्माण कार्य रोकने की कोशिश की, तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया. कोकिल हेंब्रम ने बताया कि वे वर्षों से उक्त जमीन की मालगुजारी अंचल कार्यालय में जमा कर रहे हैं. ऐसे में जमीन पर किसी और का अधिकार नहीं बनता. दिनकर कच्छप ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगायी जाये और असली रैयती की जांच कर दोषियों को दंडित किया जाये. प्रदर्शन में शामिल ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
