Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल में इलाज में लापरवाही पर हंगामा
Jamshedpur News : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सोमवार शाम इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया.
इमरजेंसी के डॉक्टर ने बाहर जाकर बुजुर्ग को देखने से किया इनकार
एक घंटे तक स्ट्रेचर पर पड़ी रही महिला, अधीक्षक के हस्तक्षेप पर शुरू हुआ इलाज
Jamshedpur News :
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में सोमवार शाम इलाज में लापरवाही का मामला सामने आया. डिमना लेक के पास फुटबॉल मैदान के किनारे बेसुध मिली एक बुजुर्ग महिला को जब अस्पताल लाया गया, तो इलाज में देरी होने से मौके पर हंगामा मच गया. जानकारी के मुताबिक, शंभूनाथ संस्था की सुष्मिता सरकार को किसी ने फोन पर सूचना दी थी कि एक बुजुर्ग महिला चार-पांच दिनों से मैदान में पड़ी है. सुष्मिता विधायक सरयू राय के कार्यालय में थीं, वहीं से उन्होंने एंबुलेंस मंगवाया. देर शाम करीब सवा पांच बजे एंबुलेंस पहुंची और महिला को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची. अस्पताल पहुंचने पर वार्ड ब्वॉय की अनुपस्थिति के कारण मरीज को इमरजेंसी में नहीं ले जाया जा सका. डॉक्टरों ने बाहर जाकर देखने से इनकार कर दिया. इसके बाद सुष्मिता ने चालक की मदद से खुद बुजुर्ग महिला को अंदर पहुंचाया. परंतु एक घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी इलाज शुरू नहीं हुआ. सुष्मिता ने फोन कर विधायक को इसकी जानकारी दी. इसके बाद जदयू नेता नीरज सिंह दर्जनों समर्थक के साथ अस्पताल पहुंचे और व्यवस्था के प्रति रोष जताया. यह देख इमरजेंसी के डॉक्टर व कर्मी भाग गये. सूचना मिलने पर अधीक्षक डॉ. आर.के. मंधान और जुगसलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. अधीक्षक ने तुरंत इलाज शुरू करवाया और कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी और वर्कलोड अधिक है, पर स्थिति सुधारने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
