Jamshedpur News : उलीडीह : 65 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : उलीडीह थाना की पुलिस ने मुर्दा मैदान के पास शनिवार की रात छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 65 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है.

By RAJESH SINGH | December 15, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

उलीडीह थाना की पुलिस ने मुर्दा मैदान के पास शनिवार की रात छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 65 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों में राजेंद्रनगर मुर्दा मैदान के पास रहने वाला मनोज कुमार दास उर्फ कल्लू और विशाल मुंडा शामिल है. विशाल मुंडा स्थायी रूप से बागुनहातु रोड नंबर-2 का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार मनोज कुमार दास पूर्व में बाइक चोरी के केस में जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है