Jamshedpur News : उलीडीह : दो लाख रुपये व ट्रॉली की धोखाधड़ी का केस दर्ज

मानगो डिमना रोड सबिता अपार्टमेंट निवासी रंजीत सिंह ने उलीडीह थाना में गोलमुरी न्यू टाटा लाइन निवासी हरविंदर सिंह के खिलाफ दो लाख रुपये व ट्रॉली की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है.

By RAJESH SINGH | August 21, 2025 1:18 AM

Jamshedpur News :

मानगो डिमना रोड सबिता अपार्टमेंट निवासी रंजीत सिंह ने उलीडीह थाना में गोलमुरी न्यू टाटा लाइन निवासी हरविंदर सिंह के खिलाफ दो लाख रुपये व ट्रॉली की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में रंजीत सिंह ने बताया है कि उन्होंने अपनी ट्रेलर (एनएल01जे 9751) हरविंदर सिंह को 20 मई 2024 को 7.11 लाख रुपये में बेचा था. जिसके एवज में हरविंदर सिंह ने बतौर एडवांस 5.10 लाख रुपये दिया. इसके अलावा उन्हें एक ट्रॉली भी दिया. शेष राशि करीब दो लाख रुपये पांच दिनों के अंदर दिया जाना था. लेकिन अबतक उन्होंने रुपये नहीं दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है