Jamshedpur News : उलीडीह : ऑनलाइन एप से 5000 लोन लेकर फंसी युवती, 89 हजार भरने के बाद भी छुटकारा नहीं

Jamshedpur News : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-3 निवासी एक युवती ऑनलाइन लोन एप के झांसे में आकर 89 हजार रुपये की ठगी की शिकार हो गयी.

By RAJESH SINGH | August 12, 2025 1:29 AM

फोटो से छेड़छाड़ कर वायरल करने का आरोप, दर्ज करायी केस

Jamshedpur News :

उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर-3 निवासी एक युवती ऑनलाइन लोन एप के झांसे में आकर 89 हजार रुपये की ठगी की शिकार हो गयी. उलीडीह थाना में दर्ज केस के अनुसार युवती ने गूगल प्ले स्टोर से एक लोन एप डाउनलोड कर 5 हजार रुपये का लोन लिया, लेकिन प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर खाते में केवल 2500 रुपये ही भेजे गये. कुछ दिनों बाद युवती ने पूरी राशि लौटा दी, फिर भी कंपनी के लोग लगातार अतिरिक्त पैसे मांगने लगे. धमकी और दबाव में आकर उसने अलग-अलग किश्तों में कुल 89 हजार रुपये भरी. जब वह और भुगतान करने में असमर्थ हो गयी, तो आरोपियों ने उसके व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को डाउनलोड कर उसमें छेड़छाड़ की और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

पीड़िता की शिकायत पर उलीडीह पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फर्जी लोन देने, जबरन वसूली और फोटो से छेड़छाड़ कर बदनाम करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस साइबर तकनीक से आरोपियों का सुराग तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है