Jamshedpur News : 13 मई तक भरे जायेंगे यूजी के परीक्षा फॉर्म, जानिये छात्राएं क्यों हैं परेशान

Jamshedpur News : ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं को यूजी सेमेस्टर-1 (सत्र 2024-28) के परीक्षा फॉर्म भरने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

By RAJESH SINGH | May 10, 2025 12:42 AM

Jamshedpur News :

ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं को यूजी सेमेस्टर-1 (सत्र 2024-28) के परीक्षा फॉर्म भरने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा समय पर स्पष्ट सूचना नहीं दी गयी, जिससे उन्हें फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही है. दूसरी ओर, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राएं लापरवाह हैं और नियमित रूप से कॉलेज नहीं आ रही हैं. प्राचार्या डॉ. वीणा प्रियदर्शी ने बताया कि व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यमों से सूचना देने के बावजूद छात्राएं सजग नहीं हैं और अंतिम समय पर फॉर्म भरने आती हैं. लगभग 1650 छात्राओं को फॉर्म भरना है, लेकिन माइग्रेशन सर्टिफिकेट व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ों की कमी के कारण उनके फॉर्म स्वीकार नहीं हो पा रहे हैं. कई छात्राएं कॉलेज से लेकर कोल्हान यूनिवर्सिटी तक चक्कर काट रही हैं. परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है