Jamshedpur news. गदरा में वीर शहीद पोटो हो को दी गयी श्रद्धांजलि

प्रतिमा का अनावरण दियूरी सतीश सामड ओर चैतन्य पूर्ति ने पूजा-अर्चना कर किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 24, 2025 9:50 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह के छोटा गदरा में ग्राम सभा व हो हुदा सुसार अखड़ा द्वारा सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक वीर शहीद पोटो हो को श्रद्धांजलि दी गयी. पिछले दिनों छोटा गदरा चौक का नामकरण वीर शहीद पोटो हो के नाम पर किया गया था. प्रतिमा का अनावरण दियूरी सतीश सामड ओर चैतन्य पूर्ति द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर किया. इस अवसर पर युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरा बिरुली, जमशेदपुर प्रखंड उप प्रमुख शिव हांसदा, हातु मुंडा सुखलाल हेंब्रम, नारायण बानरा, रवि संवैयां, हो हुदा सुसार अखड़ा के अध्यक्ष गुलशन हेंब्रम, सरिता बारदा, मीरा हेंब्रम, बिरेन गोडसोरा, महेंद्र बिरुली, मनीष हेंब्रम, लक्ष्मी बारदा, रेयंस सामड, जेना जामुदा, शंकर हेंब्रम, जगरनाथ देवगम, लखन सामड, सुबोध बारदा, नीलिमा बारदा, साधु बानरा सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है