Jamshedpur News : हजारीबाग के सिख दंगा पीड़ित हरजीत सिंह धामी को मिला साढ़े तीन लाख का मुआवजा

Jamshedpur News : हजारीबाग में 1984 सिख दंगा के पीड़ित हरजीत सिंह धामी को मुआवजा स्वरूप हजारीबाग के उपायुक्त ने साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान किया.

By RAJESH SINGH | December 25, 2025 1:18 AM

ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की जनहित याचिका पर बना है वन मैन कमीशन, हाइकोर्ट कर रहा मॉनिटरिंग

Jamshedpur News :

हजारीबाग में 1984 सिख दंगा के पीड़ित हरजीत सिंह धामी को मुआवजा स्वरूप हजारीबाग के उपायुक्त ने साढ़े तीन लाख रुपये का भुगतान किया. पीड़ित हरजीत सिंह धामी अपने साथी सुखविंदर सिंह के साथ बुधवार को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर के साकची स्थित कार्यालय पहुंचे. पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने के लिए साधुवाद देते हुए फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान इंद्रपाल सिंह भामरा, नमन ज्योत सिंह उपस्थित थे. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर द्वारा 1984 सिख दंगा पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी. जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश पर झारखंड सरकार द्वारा एक सदस्यीय आयोग का गठन किया गया था. जिसके बाद पीड़ित परिवारों ने आयोग डीपी सिंह के पास अपने पुख्ता दस्तावेज जमा कराये. सुनवाई और जांच के बाद पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलना शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है