Jamshedpur News : सभी विवि एक-एक गांव को गोद लेकर करें उसका विकास : राज्यपाल

Jamshedpur News : आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए.

By RAJESH SINGH | December 25, 2025 1:10 AM

जमशेदपुर केवल नगर नहीं, आधुनिक भारत की औद्योगिक चेतना का प्रतीक है : संतोष कुमार गंगवार

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, 529 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

Jamshedpur News :

आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इसके बाद श्रीनाथ विश्वविद्यालय का कुलगीत गाया गया. इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जमशेदपुर केवल एक नगर ही नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की औद्योगिक चेतना का प्रतीक है. इस नगर की स्थापना महान उद्योगपति जमशेदजी टाटा की दूरदृष्टि, सामाजिक सरोकार और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का जीवंत उदाहरण है. उन्होंने यह सिद्ध किया कि उद्योग केवल लाभ का साधन नहीं, बल्कि मानव कल्याण और सामाजिक विकास का माध्यम भी हो सकता है. श्रीनाथ विश्वविद्यालय को इस औद्योगिक नगरीय परंपरा से प्रेरणा लेते हुए, शिक्षा, उद्योग एवं समाज के बीच सशक्त सेतु के रूप में अपनी भूमिका विकसित करनी चाहिए. इसके साथ ही विवि को अपने सामाजिक दायित्वों को सजगता के साथ कार्य करना चाहिए. उन्होंने सभी विवि को अपने आसपास के गांवों को गोद लेकर उनका विकास करने का आह्वान किया. साथ ही विवि को आर्थिक रूप से कमजोर व प्रतिभावान बच्चों को नि:शुल्क या कम शुल्क में पढ़ाई करवाने का आह्वान किया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कुल 5:02 मिनट तक भाषण दिया. दीक्षांत समारोह में संस्था के संस्थापक शंभू महतो, संध्या महतो के साथ ही प्रबंधन की सदस्य अनिता महतो, कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह के अलावा विवि के पदाधिकारी, प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मी, उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे.

कितना बड़ा भी बन जायें, अपनी मिट्टी से हमेशा प्यार करें : सविता महतो

दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि मुझे आज यहां आकर गर्व की अनुभूति हो रही है. आज का दिन पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हमारा सरायकेला क्षेत्र प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है. आप अपने संस्कारों और मिट्टी को कभी ना भूलें. केवल नौकरी पाने के लिए ना पढ़ें, बल्कि एक अच्छा इंसान बनने के लिए भी पढ़ने की बात कही. साथ ही कहा कि विद्यार्थी किसी भी पद पर क्यों नहीं चले जायें, लेकिन अपनी मिट्टी से प्यार जरूर करें.

कुल 529 डिग्री प्रदान की गयी

प्रथम दीक्षांत समारोह में 2021 से लेकर 2023 अकादमिक सत्रों (2021/2022/2023) के विद्यार्थियों को डिग्री से सम्मानित किया गया. कुल 529 डिग्रियां प्रदान की गयी. जिनमें 44 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. इनमें अंग्रेजी के 4 विद्यार्थी, एजुकेशन के 1, पत्रकारिता एवं जनसंचार के 3, इकोनॉमिक्स के 2, भूगोल के 2, कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के 11, आईटी के 5, मैथेमेटिक्स के 1, भौतिकी से 1, रसायन से 1, इंजीनियरिंग से 6, फाइन आर्ट्स से 2, योगा से 4, हिंदी में 1 और फॉर्मेसी से 1 इसके अलावा 121 स्नातकोत्तर, 169 स्नातक एवं 239 डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गयी.

इन्हें मिला गोल्ड मेडल

पीजी प्रोग्राम के गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थी

1. आशीष साह – एमसीए

2. झिनुक भकत – मैथ

3. अंजली कुमारी – इंग्लिश

4. चंदन महतो – जर्नलिज्म5. नीलम कुमारी – ज्योग्राफी

6. सुशोभित कुमार चौबे – एमबीए7. मिथुन मिश्रा – एमसीए

8. दीपक प्रमाणिक – फिजिक्स9. अमिता कुमारी – केमेस्ट्री

10. इंदु कुमारी – एजुकेशन11. नंदिनी कुमारी – एमबीए

12. साहिरा मोहंता – एमसीए13. सोनाली कर – इंग्लिश

14. रुम्ना ओझा -जर्नलिज्म15. सुप्रिया गुप्ता – इकोनॉमिक्स

16. अंजू बा – ज्योग्राफी17. हेना डे – कॉमर्स

18. कोमल कुमारी प्रसाद -एमबीए19. सुखेंदु महतो – बीवाईएन

20. दुर्गा प्रसाद मिश्रा – डीवाईएन

21. गीताली मुखर्जी – डीवाईएन

22. देबजीत प्रमाणिक – डी.एफ.ए.

23. जुंखिशा घोष बिश्वास – बी.ए. (हिंदी)

24. मौसमी बेहरा – बी.ए. (हिंदी)25. सौविक मंडल – बी.ए. (जेएमसी)

26. अमृत तांती – बी.ए. (ईको)

27. गंगामनी तांती – बी.ए. (भूगोल)

28. प्रसेनजीत कुमार महतो – बी.ए. (हिंदी) इंग्लिश29. रिया दास – बी.बी.ए.

30. अंजू महतो – बी.कॉम.

31. मोहित कुमार गुप्ता – बी.बी.ए.

32. अंतरजीत प्रधान – बी.सी.ए.

33. मो. तारिक आलम अंसारी – डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन

34. मनीषा कुमारी – डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन35. साश्वत सत्यम यादव – डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन

36. टिंकू सिंह- बी.वाई.

37. काजल कुमारी- बीकॉम38. पूजा कुमारी गोप- बीबीए

39. राजन भगत – बीसीए40. शिवानी लेंका – बीएससी (हिंदी ) मैथ

41. शुभम शंकर – डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन सीइ

42. नेहा प्रसाद – डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन सीएसइ

43. अंजली गुप्ता- डिप्लोमा इंजीनियरिंग इन इइइ

44. उमेश महतो- डी फार्मा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है