जमशेदपुर के TRF कर्मचारियों को मिलेगा 15.59 फीसदी बोनस, अधिकतम 109647 रुपए, इस तारीख को आएंगे पैसे
TRF Bonus 2025: जमशेदपुर की टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 15.59 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को टीआरएफ कंपनी प्रबंधन और टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. न्यूनतम 30,620 रुपए न्यूनतम बोनस मिलेगा. अधिकतम 1,09,647 रुपए मिलेगा. 11 सितंबर को बैंक अकाउंट में बोनस की राशि आएगी.
TRF Bonus 2025: जमशेदपुर-टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों को इस साल 15.59 प्रतिशत बोनस मिलेगा. सोमवार को टीआरएफ कंपनी प्रबंधन और टीआरएफ लेबर यूनियन के बीच बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 1,09,647 एवं न्यूनतम 30,620 रुपए मिलेंगे. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कंपनी का मुनाफा एवं प्रोडक्शन घटने के बावजूद बेहतर बोनस समझौता कराने में यूनियन सफल रही. बोनस की राशि 11 सितंबर को कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में सीधे भेज दी जायेगी.
यूनियन के आग्रह पर बढ़ा बोनस प्रतिशत
यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की पहल से प्रबंधन ने बोनस का प्रतिशत बढ़ा दिया. टीआरएफ कंपनी के कर्मचारियों का बोनस प्रोडक्शन, मुनाफा एवं सेफ्टी के तहत बने फार्मूले के हिसाब से लगभग 13.94 % बन रहा था, लेकिन कर्मचारियों की ओर से किये गये सहयोग एवं मनोबल के लिए यूनियन के अनुरोध पर प्रबंधन ने 15.59 % बोनस देने पर सहमति प्रदान की. बोनस समझौते के लिए यूनियन ने प्रबंधन का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में एक साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाने में सहयोग का संकल्प लिया.
बोनस समझौते पर इन्होंने ने किया हस्ताक्षर
बोनस समझौता पर प्रबंधन के ओर से प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, सीएफओ आनंद चांद, सीएचआरओ अभिजीत सिंह, हेड मैन्युफैक्चरिंग कुमार विवेक, हेड एससीएम सौरभ मेहता, हेड फाइनेंस एंड अकाउंट प्रियंका गांगुली, मैनेजर एचआरएम प्रमोद कुमार, मैनेजर एचआरएम कपिल देव चौधरी, सीनियर डिविजनल मैनेजर अरुप कुमार मुखर्जी और टीआरएफ लेबर यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट संजय कुमार, वाइस प्रेसिडेंट बेबी कुमारी, महामंत्री अंजनी कुमार, सहायक सचिव नवीन कुमार, मनीष कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिया महतो, सहायक कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह मुंडा, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार सिंह, सुब्रता देव, रवि कुमार ने हस्ताक्षर किया.
ये भी पढ़ें: जनता दरबार-सरेंडर के 10 साल बाद भी नहीं मिली थी जमीन, डीसी साहब ने ऐसा क्या किया कि खिल उठे चेहरे
