Jamshedpur news. साकची : देर रात चूना लदा ट्रेलर पलटा

क्रेन से ट्रेलर हटाया गया, चूना को दूसरे ट्रेलर में लोड किया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 18, 2025 6:31 PM

Jamshedpur news.

साकची थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास गुरुवार की देर रात चूना लदा ट्रेलर पलट गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे यातायात पुलिस ने क्रेन मंगाया, जिसके बाद ट्रेलर को हटाया गया. वहीं उस पर लदे चूना को दूसरे ट्रेलर में लोड किया गया.

तीन दिनों में तीन ट्रेलर पलटा

पिछले तीन दिनों में ट्रेलर पलटने की यह तीसरी घटना है. गत 14 अप्रैल की देर शाम लोहे की सीट से लदे ट्रेलर मरीन ड्राइव में एक्सएलआरआइ के पास बेकाबू होकर पलट गया, जबकि 15 अप्रैल को साकची महाराणा प्रताप चौक के पास सामान लदा ट्रेलर पलट गया. इसके कारण करीब आठ घंटे तक वाहनों का जाम लग गया. वहीं गुरुवार की रात पुन: साकची बस स्टैंड के पास चूना से लदे ट्रेलर पलट गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर पर क्षमता से अधिक सामान को लोड कर दिया जाता है. गोलचक्कर के पास वाहन को मोड़ने के क्रम में चालक बेकाबू हो जाता है. इस कारण इस तरह की घटना घटती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है