Jamshedpur News : कांग्रेस नेता अमित श्रीवास्तव ने राजेश ठाकुर से की मुलाकात
Jamshedpur News : जमशेदपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला कमेटी के सचिव अमित श्रीवास्तव गुड्डू ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर से रांची में मुलाकात की.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला कमेटी के सचिव अमित श्रीवास्तव गुड्डू ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर से रांची में मुलाकात की. राजेश ठाकुर वर्तमान में झारखंड सरकार के समन्वय समिति के सदस्य हैं. करीब आधे घंटे की मुलाकात में जमशेदपुर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और हल निकालने की अपील की. बताया कि टाटा लीज समेत कई मसले हैं. अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों में भय का माहौल है. अमित ने राज्य सरकार के साथ समन्वय बैठक कर इन मुद्दे को उठाने की मांग की. अमित श्रीवास्तव गुड्डू ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पदाधिकारियों के सहयोग की जरूरत है, जिसके लिए कांग्रेस के समन्वय समिति के सदस्य को अवगत कराया गया है, ताकि जनसमस्याओं का निराकरण हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
