Jamshedpur News : एडीएम ने विद्यार्थियों से की बातचीत, पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं की ली जानकारी
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर समाहर्ता (एडीएम) राहुल आनंद ने गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर का औचक निरीक्षण किया.
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर समाहर्ता (एडीएम) राहुल आनंद ने गुरुवार को राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्राचार्या मनीषा कुमारी और लिपिक अपूर्व गौरव मौजूद रहे.एडीएम के निरीक्षण के समय कक्षा 9 में प्रिया कृति कुजूर विद्यार्थियों को पढ़ा रहीं थीं. वहीं विद्यालय में संचालित कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा प्रभारी सुमित कुमार सिंह भी उपस्थित थे. परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में कल्पना शिट, कुनुल मार्की और भानु प्रिया अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहीं थीं.निरीक्षण के दौरान प्राचार्या मनीषा कुमारी और लिपिक अपूर्व गौरव ने एडीएम को विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यों और भौतिक संसाधनों की स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद एडीएम ने कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई से जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.एडीएम ने प्री-बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्षों, उत्तर पुस्तिकाओं और परीक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से पढ़ाई करने, अनुशासन बनाये रखने और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी. साथ ही सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं.एडीएम के प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला. विद्यालय प्रशासन ने भी निरीक्षण को सकारात्मक बताते हुए इसे शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार की दिशा में उपयोगी बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
