Jamshedpur News :सीजीपीसी ने शहीदी नगर कीर्तन को लेकर घाटशिला में की बैठक

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहादत, चारों साहिबजादों व माता गुजरी की शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को घाटशिला गुरुद्वारा में बैठक की गयी.

By RAJESH SINGH | December 19, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहादत, चारों साहिबजादों व माता गुजरी की शहादत को समर्पित शहीदी नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को घाटशिला गुरुद्वारा में बैठक की गयी. बैठक में तार कंपनी से 21 को निकलने वाले नगर कीर्तन पर चर्चा हुई, जो मुसाबनी गुरुद्वारा में जाकर संपन्न होगी. घाटशिला कमेटी से भी मुसाबनी में आकर अपना पूर्ण सहयोग करने की अपील की गयी. सीजीपीसी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला का घाटशिला गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह, गुरबचन सिंह, सुखदेव सिंह संधू, बलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, मनोहर सिंह, मनोहर सिंह संधू, परमजीत सिंह, जितेंद्र सिंह धारीवाल, संतोष सिंह, त्रिलोचन सिंह, कुलदीप सिंह, अमरजीत सिंह, मंजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, जसवीर सिंह, बलवीर सिंह ने सम्मान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है