Jamshedpur News : स्टेशन ब्रिज पर ट्रेलर खराब, जाम में फंसे सैकड़ों वाहन

Jamshedpur News : स्टेशन ब्रिज के टर्निंग पर एक ट्रेलर (जेएच05एके-2841) के खराब हो जाने से स्टेशन रोड और बर्मामाइंस जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया.

By RAJESH SINGH | June 13, 2025 1:33 AM

Jamshedpur News :

स्टेशन ब्रिज के टर्निंग पर एक ट्रेलर (जेएच05एके-2841) के खराब हो जाने से स्टेशन रोड और बर्मामाइंस जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लग गया. जाम लगने के कारण देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. घटना रात 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार ट्रेलर स्टेशन से बर्मामाइंस की ओर जा रहा था. रेलवे ब्रिज पर पहुंचने से पूर्व टर्निंग पर ट्रेलर अचानक खराब हो गया. उसके बाद जाम की स्थिति बननी शुरू हुई. देखते-देखते ब्रिज पर, स्टेशन मेन रोड और बर्मामाइंस जाने वाली सड़क पर भी वाहनों की लंबी कतार लग गयी. देर रात तक जाम की स्थिति बनी रहने के बाद भी रात 12.30 बजे तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी. जाम के कारण ट्रेन से जानेवाले यात्रियाें को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग टेंपो और कार से उतर कर पैदल ही स्टेशन गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है