Jamshedpur News : व्यापारियों को अब रात को भी सताने लगा है डर : कृष्णा शर्मा काली

Jamshedpur News : भाजपा जिला समिति के कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली ने कहा कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

By RAJESH SINGH | September 6, 2025 1:16 AM

Jamshedpur News :

भाजपा जिला समिति के कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली ने कहा कि शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. कारोबारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अपराध की वारदातें लगातार बढ़ने से व्यापार प्रभावित हो रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किये जाने की सख्त आवश्यकता है. रात के वक्त अब घर जाने के क्रम में व्यापारियों को डर सताने लगा है. बाजार और बड़ी दुकानों में ग्राहकों की आवाजाही पर भी असर देखने को मिल रहा है. पुलिस गश्त बढ़ाने और त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है